मंदसौर मंडी रोड दिनांक 31/ 8 / 2024 दिन शनिवार की मध्य रात्रि काबरा पेट्रोल पंप के पास गीतांजलि इंटरप्राइजेस जे के टायर के शोरूम पर मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण पास में AB इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम पर भी आग लग गई पास में यात्रा पर जा रहे हैं सभी यात्री भी सो रहे थे पुलिस द्वारा सभी सो रहे यात्रियों को जगाकर बाहर लाया गया काबरा पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारीयो को भी मंदसौर नगर पुलिस अधीक्षक एवं YD नगर की पूरी टीम ने एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मध्य रात्रि मैं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है जे के टायर शोरूम पर रखे टायर जल गए एवं AB इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम पर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जेके टायर के शोरूम एवं AB इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम की एक ही दीवाल होने के कारण AB इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम पर भी आग लग गई जिससे शोरूम पर रखें सभी कंप्यूटर, कैमरे, सोफे, फर्नीचर, शोरूम की पूरी पीवीसी छत इलेक्ट्रिक वायर ,पंखे ,लाइट सभी जलकर राख हो गई शोरूम पर रखी गाड़ियों पर भी आग का असर पड़ा और गाड़ी की प्लास्टिक बॉडी ,कवर ,आदि आग की लपेट से जल गई AB इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के संचालक जुल्फिकार शाह का कहना है की शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो गया है जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है
0 Comments