अलवर भिवाड़ी में गोली लगने से ज्वेलर्स जयसिंह सोनी की हुई मौत ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट फायरिंग में 3 लोगो को लगी थी गोली,दुकान मालिक जयसिंह की हुई मौत भाई मधुसूदन उर्फ सागर और गार्ड अजान यादव को भी गोली लगी है जयसिंग के पेट में गोली आरपार निकल गई थी गोली, जिससे उसकी गुरुग्राम ले जाते समय हुई मौत मधुसुंधन के हाथ में लगी है, गार्ड अजान के कंधे में गोली लगी है, दोनो घायलों को गुरुग्राम के लिए किया रैफर
0 Comments