इंदौर में टीआई की वर्दी पहने एक शख्स ने स्कॉर्पियो से बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसे धमकाकर भाग निकला। बाइक सवार ने पुलिस को सूचना दी। फिर दोस्त के साथ स्कॉर्पियो का पीछा किया। थोड़ी दूर पर उसे बाइक अड़ाकर रोक लिया वर्दी पहने शख्स ने पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई। थाने लाया गया तो आरोपी सीआरपीएफ का बर्खास्त सब इंस्पेक्टर निकला। पिस्तौल भी नकली थी मामला लसूड़िया थाना इलाके में सोमवार रात का है। आरोपी थ्री स्टार लगी वर्दी पहने था। उसे गिरफ्तार कर स्कॉपियो जब्त कर ली गई है गाड़ी रोकी तो पिस्तौल निकालकर धमकाया पुलिस ने बताया कि आरोपी गणेश पिता मोहनलाल परमार (40) निवासी जलालपुरा-देपालपुर ने रात करीब 8.30 बजे सुखलिया जा रहे संजय को टक्कर मार दी। संजय उठा और स्कॉर्पियो को रोका लेकिन गणेश ने गाड़ी विजय नगर की तरफ तेजी से बढ़ा दी। संजय ने उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP09 BE 7171 नोट कर लिया था। संजय ने वहां मौजूद ट्रैफिक जवान को पूरा घटनाक्रम बताया। जवान ने विजय नगर पुलिस को वायरलेस पर सूचना दी संजय अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो का पीछा करने लगा। कुछ दूर जाकर गणेश की कार के आगे बाइक अड़ा दी। उसे बाहर निकालने लगे तो गणेश ने पिस्तौल तान दी। इसी बीच विजय नगर थाने के जवान भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी गणेश को पकड़ लिया वर्दी-पिस्टल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई टीआई की वर्दी और लोअर में गणेश को देखकर पुलिस जवान भी हैरत में पड़ गए। गणेश को थाने लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गणेश रौब दिखाने के लिए थ्री स्टार लगी खाकी शर्ट पहनकर घूमता था। उसने संजय को डराने के लिए जो पिस्टल निकाली थी, वो एयर पिस्टल थी सीआरपीएफ से बर्खास्त किया चुका है आरोपी डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गणेश सीआरपीएफ का बर्खास्त सब इंस्पेक्टर है। उसका भाई भी सीआरपीएफ में है। गणेश ने जो वर्दी पहनी थी, वह उसके भाई की हो सकती है।
0 Comments