Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया नाबालिग ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल गुस्साए युवक ने सरेआम काट दिया लड़की का गला पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है

जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई हत्या की वजह एक तरफा प्यार बताई जा रही है बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ने युवक से मिलने के लिए मना कर दिया था इस बात से नाराज होकर 21 साल के युवक गुफरान ने लड़की की हत्या कर दी पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है दरअसल, नाबालिग छात्रा जबलपुर के नया मोहल्ला की निवासी थी सोमवार शाम को 16 साल की नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ कार से कहीं घूमने गई थी नाबालिग लड़की को उस लड़के के साथ जाते हुए उसी के मोहल्ले के गुफरान ने देख लिया था लड़की जैसे ही घूमकर वापस आई और कार से उतरने लगी, तभी पहले से घात लगाए बैठे गुफरान ने गले में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी आरोपी ने कई बार लड़की पर वार किए घटना में घायल हुई लड़की को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी एक तरफा प्यार में युवक ने उठाया खौफनाक कदम घटना के बाद आरोपी गुफरान मौके से फरार हो गया हत्या की वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं कार में लड़की के साथ मौजूद लड़का भी इस हादसे के बाद भाग निकला जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सीन रिक्रियट करने घटनास्थल पर पहुंची सीएसपी ओमती राजेश कुमार राठौर ने बताया कि 'एकतरफा प्यार का मामला लग रहा है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।बताया जा रहा है कि आरोपी गुफरान और मृतक लड़की की पहले से जान-पहचान थी आरोपी युवक कपड़े की दुकान पर काम करता है। आरोपी गुफरान लड़की से प्यार करता था, उसने पहले अपने प्यार का इजहार किया था जिसे नाबालिग ने ठुकरा दिया था जबकि नाबालिग की दोस्ती एक दूसरे लड़के से हो गई, यह बात गुफरान को नागवार गुजरी और गुस्से में आकर उसने हत्या जैसे खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

Post a Comment

0 Comments