Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बडी कार्यवाही 423.800 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित इनोवा कार, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त, चालक गिरफ्तार पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए वाहन पर लगाते थे एक से अधिक राज्यों की नम्बर प्लेटें

चित्तौड़गढ़, 3 जुलाई।  जिला विशेष टीम व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 423.800 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित इनोवा कार, एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस व दो राज्यों के अलग-अलग जिलों की 10 नम्बर प्लेटें जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में बलवंत नगर से गोरला की तरफ आने वाली इनोवा कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है | जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को अवगत कराया  जिस पर थाने से हमेर लाल उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित गोरला के पास पहुंच नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के मुताबिक़ बलवंत नगर की तरफ से तेज गति से आती हुई इनोवा कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे | पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देख कर इनोवा का चालक कार को नाकाबंदी तोड़ कर तेज़ गति से भगाकर ले गया, जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया| पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक व उसका साथी मेनाल से पहले हाईवे पार्किंग में हाईवे रोड से नीचे की तरफ गाड़ी को खडी कर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम ने चालक को बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा, किंतु चालक का साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, किंतु अंधेरा व जंगल होने से वह भागने में सफल रहा | पुलिस ने नियमानुसार इनोवा गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डेस्क बोर्ड के ऊपर एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित मिला गाड़ी के पीछे की सीट नहीं होकर वहां 23 कट्टों में भरा हुआ 423.800 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला | पुलिस टीम को कार की तलाशी में  राजस्थान व गुजरात राज्य के कई जिलों की 10 नम्बर प्लेटें मिली | पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए गुजरात व राजस्थान राज्य के अलग-अलग जिलों की नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते थे, ताकि पुलिस को वाहन के संदिग्ध होने के बारे में शंका न हो पुलिस ने नियमानुसार इनोवा कार,अवैध डोडाचूरा, देशी कट्टा ,जिंदा कारतूस व 10 नम्बर प्लेटों को जब्त कर आरोपी चालक नागौर जिले के पैथडो की ढाणी तांतवास हाल जोधपुर जिले के भदवासिया हाॅस्पिटल के पास संत रविदास काॅलोनी निवासी सवाई सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत उम्र 27 साल को गिरफ्तार व भागने वाले आरोपी बाड़मेर जिले के जाखडो की ढाणी निवासी राजु उर्फ खुमाराम पुत्र हिराराम जाट को नामजद कर लिया है पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम के  सदस्यों का विशेष योगदान रहा-डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्र करण सिंह, अजय, दुर्गा राम व दिनेश  पुलिस थाना बेंगू हमेर लाल उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल भगवान लाल, कांस्टेबल प्रकाश, मनोहर, धर्मेंद्र, सुरेन्द्र, सुनील व हंसराज

Post a Comment

0 Comments