Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अपहरण के 3 आरोपी गिरफ्तार दोस्ती हुई तो नाबालिग को साथ ले गए, पुलिस ने छुड़वाया

मन्दसौर  नई आबादी थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण के मामले में 4 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और नाबालिग को उनके कब्जे से छुड़वाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। नई आबादी थाना प्रभारी वरूण तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर तीन अज्ञात आरोपियों के ओर से बालिका को अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पर तत्काल फोर्स को रवाना कर बोलेरो का पीछा करते हुए पशुपति नाथ मंदिर नालछा माता रोड पर पकड़ा और आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लाए और बालिका को कब्जे से छुड़वाया। इस मामले में आरोपी हर्ष वाडिया पिता राजा वाडिया (21) निवासी इंदौर, राजवीर सिंह पिता जीवन सिंह ठाकुर (27) साल निवासी देवास और महिला को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments