मंदसौर : सावन में रेलवे ने शिव भक्तों को विशेष तोहफा दिया है। इसके तहत कोटा से उज्जैन होकर इंदौर तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जिससे कोटा झालावाड़ के अलावा मंदसौर जिले के श्रद्धालुओं को उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाने में सुविधा मिलेगी इस ट्रेन का ठहराव मंदसौर जिले के शामगढ़ व सुवासरा सहित समीपस्थ राजस्थान के चौमेहला, आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन, देवास स्टेशनों पर होगा। ट्रेन का संचालन कोटा से 30 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाएगा। उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। शामगढ़ क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए जाते हैं। सावन में भगवान महादेव की पूजा के विशेष महत्व के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे हैं। इसको देखते हुए रेलवे के कोटा मंडल की ओर से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रेन 30 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर को कोटा से रवाना होकर रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, उज्जैन होती हुई इंदौर तक जाएगी। उसी दिन वापस कोटा के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। इससे क्षेत्रवासियों को एक ओर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी शामगढ़ से प्रतिदिन सुबह 5 :10 बजे इंदौर इंटरसिटी और शाम में 4:24 बजे रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन जाती है। सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से क्षेत्रवासियों को उज्जैन इंदौर जाने के लिए एक और ट्रेन का लाभ मिलेगा स्पेशल ट्रेन का यह रहेगा समय स्पेशल ट्रेन मंगलवार को कोटा से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर शाम 7:25 पर उज्जैन और रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी दिन रात 10:40 बजे यह ट्रेन इंदौर से रवाना होकर रात 12.15 बजे उज्जैन और अगली सुबह 6:25 बजे कोटा पहुंचेगी। उज्जैन जाते समय यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर 4:30 बजे लगभग शामगढ़ पहुंचेगी। वहीं, वापसी में इंदौर से कोटा जाते समय यह ट्रेन सुबह सुवासरा में एन सुबह 3:03 सुवासरा व 3:18 पर बजे शामगढ़ पहुंचेगी। शामगढ़ में इस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव दिया गया है कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
0 Comments