Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

फर्जी मार्कशीट के आधार पर मालती सेन ने आंगनवाड़ी में पाई नौकरी..? छीना दूसरे का हक हुई, शिकायत...?

मंदसौर  गरोठ महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत  वार्ड क्रमांक 13 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र कि सहायिका की फर्जी मार्कशीट को लेकर एक मामला सामने आया है, मामला यूं है, की मालती सेन लंबे समय से आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कार्य कर रही है, इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर  नौकरी पाई,   आधार कार्ड, मार्कशीट में उम्र का हेर फेर कर फर्जी मार्कशीट तैयार कराई गई जिसको लेकर शिकायतकर्ता विजय सेन निवासी बंजारी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि गरोठ नगर परिषद के वार्ड नं 13 में  मालती सेन  फर्जी दस्तावेजों पर लगी हुई है,  मार्कशीट और आधार* कार्ड में उम्र  बदलकर तगड़ा झालम झोल किया गया है, और लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है, कि यह मामला आज तक किसी की नजर में नहीं आया, या यूं कहे कि महिला बाल विकास विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा ,न जाने कौन से चश्मे से फर्जी दस्तावेज चेक किए गए  और  नौकरी दी गई फिलहाल मामले को लेकर एसडीएम और महिला बाल विकास विभाग में शिकायत की गई है सूत्र बताते हैं, कि आवेदन देने के बाद कुछ घंटे बाद ही संबंधित महिला को बुलाया गया, जहां परिजनों द्वारा महिला बाल विकास पहुंचकर हंगामा करने लगे,   शिकायत को लेकर चिल्लाचोट करने लगे,ज्यादा मामला बिगड़ते देख बाबू  ने कहा कि आप जाइए, कुछ नहीं होगा। इसके बाद आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से भी झगड़ा और अभद्रता करने लगे, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद प्रशासनिक कार्यों को लेकर घर घर दस्तक देती है,वो क्या दूसरो का बुरा सोचेंगे दुखती नस पर हाथ क्या रखा,कि आ बैल मुझे मार कि तर्ज पर तिलमिला उठे फिलहाल मामला उच्च   अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। और जांच दल गठित हो चुका है अब यह देखना होगा, कि मामले में क्या कारवाई होती है या ले देकर मामले को निपटा दिया जाएगा

Post a Comment

0 Comments