कोटा- लबान स्टेशन के पास रविवार तड़क देहरादून ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। कोटा जीआरपी ने एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परियोजनाओं को सौंप दिया पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 3:30 की है। मध्यप्रदेश मंदसौर निवासी कंकुबाई अपने भाइयों के साथ पिता की अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार गई थी। सभी लोग हरिद्वार-मुंबई देहरादून ट्रेन से लौट रहे थे शौचालय जाते समय कंनकु अचानक ट्रेन से गिर गई बाद में भोपाल-जोधपुर ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को लबान होम सिग्नल के पास पटरी किनारे किसी महिला के पड़े होने की सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर शव को मथुरा मेमू ट्रेन से कोटा पहुंचाया। यहां एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा इधर भाइयों ने कोटा जीआरपी को चलती ट्रेन से बहन के गायब होने की सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ने भाइयों से महिला की पहचान कराई
0 Comments