मंदसौर। गुरूवार शाम को मुलतानपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम नौगांव में एक युवक कुएं में गिर गया। युवक नशे में था। 30 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को ग्रामीणों ने मशक्कत कर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलने पर मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी अभिषेक बौरासी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जब युवक को कुएं से निकाला गया युवक अचेतवस्था में था। इस दौरान बिना समय गवाएं युवक की जान बचाने के लिये चौकी प्रभारी अभिषेक बौरासी ने युवक को अपने निजी वाहन में लेटाया और कुछ ही देर में जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जिला अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है। युवक को कुएं से निकालने और उपचार मिलने में थोड़ी देर हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी। अभी युवक उपचाररत है ग्रामीणों के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है। नौगांवा निवासी 19 वर्षीय अर्जुन पुत्र भेरू भील गांव में ही कुंए में गिर गया। इस मामले में गांव के चौकीदार पुष्कर बावरी ने चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी को सूचना दी। बोरासी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी ने युवक को तुरंत उपचार के लिए अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद युवक को आईसीयू में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।
0 Comments