Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आंजना एवं शारदा ने श्री कल्ला जी मन्दिर पर आयोजित वाहन रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

निंबाहेड़ा 21 जून 2024 श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान निंबाहेड़ा द्वारा 19 वा एकोनविशंति कल्याण महाकुंभ दिनांक 22 जून से 29 जून तक आयोजित किया जा रहा है। श्री कल्लाजी मन्दिर मण्डल न्यास के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ के इसी क्रम में शुक्रवार को सांय कल्लाजी जी मंदिर से क्षेत्र के भक्तजनों द्वारा एक वाहन रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करती हुई पुनः कल्ला जी वेद पीठ एवं शोध संस्थान पर पहुंची उक्त वाहन रैली को नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,युवा कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी, एकता सोनी, स्थानीय पार्षद फिरदौस बी, एवं ओमप्रकाश बाहेती, श्याम वैष्णव इत्यादि ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments