Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वाहन चोरों की बड़ी कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के अपराधी को किया गिरफ्तार। आरोपी आदतन अपराधी को वाहन चोरी करते पकडा आरोपी से चार मोटर साईकिल जप्त

मंदसौर शहर में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.मन्दसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में व थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले आरोपी से चोरी गई 04 मोटर साईकिल कीमती 1,75,000/- रुपये के मशरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी सुरेन्द्र सिंह निवासी जिला मदंसोर की, सिध्दी विनायक हास्पीटल से मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट कि गई, रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 312/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर, घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु पिता सईद हुसेन शेख मुसलमान उम्र 24 साल निवासी एंजिल सिटी प्रतापगढ को मय चोरी वाहन के साथ गिरफ़्तार किया गिरफ्तारशुदा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा अन्य वाहन चोरी मे भी अपनी संलिप्तता होना बताया। आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु को प्रतापगढ पुलिया मंदसोर से चोरी गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तारशुदा आरोपी से अपराध में चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई मो.सा. होण्डा कंपनी की भी चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से 04 मोटरसायकल को जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया गिरफ्तार आरोपी का नाम जाकिर हुसेन उर्फ छोटु पिता सईद हुसेन शेख मुसलमान उम्र 24 साल नि. एंजिल सिटी प्रतापगढ राजस्थान जप्त मश्रुका - 04 मोटर सायकल -1. मोटरसायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक MP14MD5798 कीमती 25000/-रु 2. मोटरसायकल होंडा कंपनी का वाहन MP14MU3020 कीमती 50000/-रु 3.मोटरसायकल हिरो पेशन प्रो वाहन कीमती 50000/-रु 4.मोटरसायकल हिरो पेशन प्लस वाहन कीमती 50000/-रु कुल कीमती 1,75,000/-रु सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर, उनि विजय पुरोहित, सउनि अभिषेक पाल, सउनि लक्ष्मण खराडी, प्रआर 248 आलोक सिह, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, प्रआर 173 हरिश यादव, आर 443 राहुल शुक्ला, आर 861 नरेन्द्र सिंह, आर 236 भानुप्रताप सिंह, आर 463 हरिश राठौर, आर 933 मनीष शर्मा, आर 823 राम पंड्या का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments