नीमच के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दारूखेड़ा गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक बालिका की मौत हो गई है।मिली जानकारी अनुसार दारू खेड़ा गांव में 4 वर्षीय मासूम बालिका जानवी पिता धनराज धाकड़ अपने घर के बाहर बैठी थी उसी समय मौसर के कार्यक्रम के लिए पानी का टैंकर लाया जा रहा था। इसी दौरान चलते ट्रैक्टर का पहिया खुलकर घर के बाहर बेटी मासूम बालिका के ऊपर चढ़ गया। जिससे मासूम बालिका गम्भीर घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों की सुपुर्द कर दिया है वहीं मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है वही मामले में कुछ लोगों को कहना है की पानी से भरा ट्रैक्टरटैंकर असंतुलित हो गया और बालिका को चपेट में ले लिया। इसके साथ ही ओटली में जा घुसा। जिसके चलते उसका पहिया टूटा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
0 Comments