नीमच पुलिस अधीक्षक जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो तस्करो की धरपकड के संबंध में निर्देश जारी किये गये है उक्त निर्देश के तारतम्य मे श्री अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक श्री भूरालाल भाबर के नेतृत्व में सिंगोली टीम के द्वारा कुल 140 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका व एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक आरजे-52-TA-0360 सहित दो आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है दिनांक 27.06.2024 को मुखबिर सुचना पर हमराह फोर्स अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ताल कोज्या आम रोड. आम्बा फण्टा ग्राम दौलतपुरा पर नाकाबंदी के दोरान ग्राम आम्बा तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक आरजे-52-TA-0360 मुखबिर व्दारा बताये अनुसार एक अर्टिका कार आती हुई दिखी जिसको हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी करे रोका कार क्रमांक आरजे-52-TA-0360 को चेक करते कार में 140 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक जितेन्द्र पिता मुलचन्द जाट उम्र 24 वर्ष निवासी सुरपुरा थाना बाबरू जिला जयपुर राजस्थान व मुकेश पिता रुपचन्द्र प्रजापत उम्र 32 वर्ष निवासी कालाहेडी थाना मसुदा जिला ब्यावर राजस्थान के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना सिंगोली का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments