निम्बाहेड़ा। मंदसौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के चुनाव प्रचार अभियान के लिए नीमच जिले के जावद तहसील मुख्यालय पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड़ शो कर जनसभा को संबोधित किया तथा भाजपा के मंदसौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में मतदान की अपील की। रोड़ शो के दौरान पूर्व सीएम चौहान के साथ सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक कृपलानी ने पूर्व सीएम चौहान का गर्मजोशी से मिलकर अभिनंदन किया रोड़ शो के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि सांसद प्रत्याशी गुप्ता ने मेरे साथ मिलकर सदैव क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी और आगे भी दिल्ली से हम दोनों राज्य और क्षेत्र में विकास में कमी नही आने दी जाएगी पूर्व सीएम चौहान कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इनकी सनातन विरोधी सोच के कारण ही आज देश में इनकी ऐसी हालत हो गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आने वाली 13 मई को होने वाले मतदान में मंदसौर से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाते हुए अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करना है निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भी सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जावद में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर निम्बाहेड़ा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments