Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दिग्विजय 11 को शामगढ़ मे विश्राम करेंगे , मालवा-निमाड़ के दौरे पर , वही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 10 को शामगढ़- मंदसौर में रोड शो एवं आम सभा करेंगे

भोपाल/मंदसौर- अभी तक अपने गढ़ में ही घिरे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहली बार तूफानी प्रचार पर बाहर निकलने जा रहे हैं , दिग्विजय सिंह 9 मई से 11 मई तक लगातार मालवा और निमाड़ के जिलों में प्रचार अभियान में शामिल रहेंगे , गौरतलब है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक होने के बावजूद दिग्विजय सिंह मौजूदा लोकसभा चुनाव में भोपाल और राजगढ़ के अलावा कहीं भी प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं 9 मई को सैलाना के शिवगढ़ , रतलाम शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे , रात में बड़वानी पहुंचेंगे , 10 मई को बड़वानी के राजपुर में जनसंपर्क और रोड-शो करेंगे , इसके बाद महेश्वर पहुंचकर जनसंपर्क एवं रोड शो करेंगे , रात्रि में मंदसौर के शामगढ़ पहुंचकर विश्राम करेंगे , 11 मई को मंदसौर के गरोठ और इसके बाद सीतामउ में दो अलग- अलग आमसभा करेंगे , आखिर में जावरा पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में 10 मई प्रातः 10 बजे सुवासरा रोड स्थित राम मंदिर से रोड शो प्रारंभ कर गांधी चौक बस स्टैंड स्थित आमसभा को संबोधित करेंगे , वहीं शाम 4:30 बजे मंदसौर गोल चौराहा से रोड शो प्रारंभ करेंगे

Post a Comment

0 Comments