नीमच माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक श्री भूरालाल भाबर के नेतृत्व में सिंगोली टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 100 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा छिलका व एक सफेद रंग की मारूती कंपनी की अर्टिगा कार क्र.मांक आरजे-42-युए-1826 सहित दो आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है दिनांक 09.05.2024 की दोपहर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु सिंगोली बेंगू रोड अनेड फंटा पर नाकाबंदी के दोरान एक सफेद रंग की मारूती कंपनी की अर्टिगा कार क्र.मांक आरजे-42-युए-1826 से धारडी तरफ से आती हुई दिखी जो नाकाबंदी पाईंट पर पुलिस को देखकर अनेड फंटे से ही पलटने लगा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका कार क्र.मांक आरजे-42-युए-1826 को चेक करते कार में 100 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा छिलका को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक तेजेन्द्र सिंह पिता करण सिंह राजपुत उम्र 22 साल निवासी ग्राम माला थाना किशनगढ़ जिला अजमेर व परमेश्वर पिता घीसा जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम कटसुरा थाना अरई जिला अजमेर के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना सिंगोली का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments