मंदसौर कांग्रेस का हाथ किसानों के साथ की तर्ज पर मंदसौर विधानसभा कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने मंदसौर कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क किया l इस दौरान श्री जैन ने पुरी कृषि उपज मंडी में किसान भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी l किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हितेषी श्री कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही किसानों को समय पर खाद बीज उचित दाम पर मिलने लगेंगे, काला बाजारी पर रोक लगेगी l किसान भाइयों को पांच हार्स पावर तक की बिजली फ्री मिलेगी l 10 हॉर्स पावर तक 50% की छूट दी जाएगी, वहीं जिन किसान भाइयों के ऋण बाकी रह गए हैं उनके 2 लाख रुपए तक के ऋण माफ होंगे l श्री जैन ने आगे कहा की सरकार बनने पर किसानों को गेहूं का 2600 रुपए और धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य देगी l श्री कमलनाथ सर्ववर्ग हारा हितैषी है उन्होंने वचन दिया है जो पूरा करेंगे l श्री विपिन जैन का कृषि उपज मंडी में कई व्यापारिक संस्थानों पर स्वागत, सम्मान हुआ l वही तुलावटीयों , हम्माल व किसानों ने भी स्वागत किया l श्री जैन ने सभी किसानों,मजदूरो से अपील करते हुए कहा कि आगामी 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन प्रदान कर भारी मतों से विजय बनाएं l कृषि उपज मंडी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान श्री जैन के साथ पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी निर्मल बसेर, वहीद जेदि, कमलेश सोनी (लाला),व्यापारी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया, व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष दशरथ जैन,गजेंद्र धाकड़, गणपत मांडेला, अभिषेक जैन, प्रणय धाकड़, विपिन बंसल, नितिन बंसल , आदि कई लोग आपके साथ जनसंपर्क के दौरान रहे यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ दी l
0 Comments