मंदसौर। जिले में गुरुवार को दिनभर नामांकन का दौर चला। चारों विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, बसपा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इस दौरान कुछ प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।मंदसौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने अपना नामांकन पत्र रिटर्न अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। दोपहर में विपिन जैन वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट रोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंचे। पर्चा दाखिल करने के पहले वे पशुपतिनाथ मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में पहुंचे और माथा टेका। उन्होंने शिवाना नदी के तट पर संकल्प लिया कि यदि उन्हें जीत मिली तो सबसे पहले शिवना शुद्धिकरण का कार्य करेंगे।
0 Comments