Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग—आंजना जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने क्रिकेट खिलाड़ियों को भेंट की क्रिकेट मेटिंग

निंबाहेड़ा 4 अक्टूबर 2023
जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण जी आंजना  के अध्यक्ष बनने के बाद से क्षेत्र में फुटबॉल खेल आसमान छू रहा है। फुटबॉल खेल के साथ-साथ अन्य खेलों में भी पूरण जी आंजना क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहायता देने हेतु प्रयासरत रहे हैं।इसी क्रम में नगर के क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग पर आंजना ने उन्हें क्रिकेट की मेटिंग भेंट करते हुए कहा कि खेल कोई सा भी हो खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। चाहे किसी भी खेल से हो क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की हमेशा मदद करने का प्रयास रहेगा। क्रिकेट मेटिंग प्राप्त कर नगर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने आंजना को धन्यवाद दिया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष एवं विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान सहित क्रिकेट खिलाड़ी जमील खान, समरथ कुमावत,आशीष टांक, मुकेश साहू,निलेश घणावा, वसीम छीपा, राशिद खान, इदरीस खान,फैजान खान, अरशद अली, शोएब छीपा,बासित अली,इरफान खान, अमजद खान,रहमान मिर्जा,यश धाकड़, आदिल खान, मोहम्मद हुसैन भाईजान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments