Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बागी जोगचंद ने बिगाड़ा कांग्रेस का गणित, मल्हारगढ से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया फुट फुट कर रोए कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम, बोले कुछ लोग माहोल बिगाड़ रहें

मंदसौर। विधानसभा चुनाव से पहले जिले में कांग्रेस में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है। मल्हारगढ़ विधानसभा से अपने समर्थकों के साथ श्यामलाल जोकचंद ने आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। कांग्रेस से टिकट नही मिलने के बाद से ही मल्हारगढ़ में कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद के समर्थको में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था। वही जोगचंद ने भी हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर आला कमान को टिकट वितरण में हुई चूक व पुन: विचार के लिए भी आगाह  किया था। लेकिन आला कमान द्वारा टिकट नही बदलने के स्पष्ट संदेश के बाद, जोकचंद ने अपना बागी तेवर दिखाते हुए सोमवार को उपेशा का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है।जोकचंद ने कहा कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से पार्टी के सहयोगियों से जुड़कर जनसेवा कर रहे हैं और फिर भी पार्टी ने उन्हें निराश किया है, वह अपनी इच्छा से चुनाव लडने का फैसला कर चूके हैं। उन्होंने यह भी कहा की जनता मेरे साथ है और में चुनाव में जीत हासिल करूंगा। हालंकि पार्टी प्रत्याशि के खिलाफ बागावत करने पर कांग्रेस जोकचंद को मनाने के साथ ही कड़ा फैसला भी ले सकती हैं। लेकीन फिलहाल  जोकचंद का मुकाबला बीजेपी सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा व कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया से होना तय है, ऐसे में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जोगचंद की बगावत का फ़ायदा भाजपा के जगदीश देवड़ा को मिल सकता है।फूट-फूट कर रोए परशुराम कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद परशुराम सिसौदिया ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है परंतु कांग्रेस में जोकचन्द की  इस बगावत से अधिकृत उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया भी काफी व्यथित दिख रहे हैं। रविवार को विधासभा के बड़वन गांव में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ करने के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में परशुराम सिसौदिया फूट-फूट कर रोए । उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एक माहौल बनाया जा रहा है कि मेघवाल समाज को कांग्रेस ने दरकिनार किया है। इसलिए इस बार समाज कांग्रेस के साथ नहीं है परशुराम ने कार्यकर्ताओं के सामने दावा किया कि कांग्रेस ने प्रदेश में मेघवाल समाज के 6 व्यक्तियों को टिकट दिया है। रोते हुए परशुराम ने कहा कि पार्टी अगर मेरा टिकट बदल भी देती है तो भी वे पार्टी के आदेश के साथ रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments