पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले एवं दीगर राज्यो के प्रकरणो मे फरार एवं स्थायी वारटीयो की धरपकड हेतु थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया साथ ही सीमावर्ती राज्यो के फरार एवं स्थायी वारंटीयो की सूची प्राप्त कर थाना प्रभारीयो को धरपकड हेतु सख्ती से निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री गौतम सौलंकी एवं SDOP महोदय सीतामउ निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय ने फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर प्रथक प्रथक टीमें गठित कर वारंटीयो की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय के व्दारा दीगर राज्यो के वारंटीयो की सूची प्राप्त कर आरोपीयो को चिन्हित किया गया तथा थाना सुवासरा पुलिस व्दारा थाना खेडापा जिला जोधपुर के एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध मे फरार स्थाई वारंटी वजेसिंह पिता मानसिंह बंजारा निवासी लखवा का खेड़ा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण के व्दारा 15000 रुपये की ईनामी उद्घोषणा की गयी थी को सुवासरा पुलिस व्दारा तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। वजेसिंह पिता मानसिंह बंजारा थाना खेड़ापा जिला जोधपुर के प्रकरण संख्या 37/06 धारा 08/18 एन.डी.पी.एस.एक्ट में वांछित था। जिसे थाना सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा पकडने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार वारंटी / आरोपी - वजेसिंह पिता मानसिंह बंजारा निवासी लखवा का खेड़ा थाना सुवासरा सराहनीय कार्य - उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विकास गेहलोत, कार्य. प्र. आर. 524 मनीष लबाना, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 605 जुगल किशोर व चालक कार्य, सउनि अशोक उईके का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments