निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई सूरज कुमार की सजगता से कई वर्षों से फरार करीब 200 से अधिक आरोपी सलाखों के पीछे, 2 वर्ष में चोरी, नकबजनी, लूट की 3 दर्जन वारदातों का खुलासा एवं 2 दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद निम्बाहेड़ा। वर्ष 2005 के 13 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा की तस्करी के मामले में फरार मफरुर आरोपी जगीरा सिंह को निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या, हत्या का प्रसास, लुट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, पेरोल से फरार होने एवं राज्य कार्य मे बाधा पहुचाने संबंधी 15 से अधिक प्रकरणों में लिप्त होकर पिछले 18 सालों से फरार चल रहा था जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्तने बताया कि वर्ष 2005 में 9 जुलाई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 1304 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में एस्कॉर्ट कर रहे आरोपी जगीरा सिंह की तलाश व गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार मय जाप्ता कानि. रामकेश, झाबर मल, राकेश, हेमंत व जगदीश बिश्नोई की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुचना संकलन व खास मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी हरियाणा के 4 मील एपी रोड ढढुर जिला हिसार निवासी जगीरा सिह पुत्र प्यारा सिह जाट सिख को हिसार हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है आरोपी जगीरा सिंह के विरूद्व हत्या, हत्या का प्रसास, लुट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, पेरोल से फरार होने एवम राज्य कार्य मे बाधा पहुचाने संबंधी 15 से अधिक प्रकरण राजस्थान के हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद आदि जगह दर्ज है ज्ञातव्य है कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के जांबाज पुलिस ऑफिसर एएसआई सूरज कुमार* द्वारा कई वर्षों से फरार आरोपी जिनकी शकल ही बदल चुकी होती है अपनी बेहतर पुलिस एक्टिविटी से उन अपराधियों को हजारों किलो मीटर दूर से पकड़कर सलाखों के पीछे धकेलने में सफलता हासिल कर राजस्थान पुलिस का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार कुछ समय पूर्व भी एएसआई सूरज कुमार एवं मय टीम द्वारा 1600 किलोमीटर दूर विशाखापट्टनम से एक गांजा तस्कर रवि करोला को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की थी इस प्रकार अब तक एएसआई सूरज कुमार द्वारा स्थाई वारंटी, भगोड़े आरोपी, मफरूर आरोपी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित आरोपी, इनामी आरोपी, हत्या एवं हत्या के प्रयास आदि जैसे जघन्य अपराधो व प्रकरणों का सीमित समय में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला था। एएसआई सूरज कुमार ने 2 वर्ष में चोरी नकबजनी, लूट की करीब 3 दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा किया एवं 2 दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए है। इसी कड़ी में कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा के पास एक मंदिर में नगदी एवं चांदी के आभूषणों की हुई लाखो की चोरी के खुलासा करने में विशेष सहयोग प्रदान करने पर एएसआई सूरज कुमार को कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इसके साथ हि मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक ने 3000 का नगत इनाम देकर सम्मानित किया था। वहीं राजस्थान में पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ एवं महानिरीक्षक उदयपुर एवं जयपुर द्वारा अब तक एएसआई सूरज कुमार को कुल 213 से अधिक बार नगत इनाम मय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है, एएसआई सूरज कुमार ने राजस्थान पुलिस के श्लोगन आमजन में विश्वास अपराधियों में भय को सार्थक किया है। वहीं सामाजिक सरोकार की बात करें तो उन्होंने अपने पिता जी की पुण्य स्मृति में अपने गांव के एक सरकारी स्कूल में 5 लाख से अधिक लागत का कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण स्वयं के खर्च से करवाया है, इस हेतु राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा श्रीअवार्ड से भी सम्मानित किया गया। आए दिन सामाजिक सरोकार के कार्यों में भाग लेकर राजस्थान पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया। इसी पुलिस एक्टिविटी पर आमजन को गर्व है।
0 Comments