मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीमच के तीर्थ महामाया भादवा माता मंदिर में शनिवार को पहुंचेंगे। शिवराज पहले नीमच हवाई पट्टी से पिपलिया रावजी (भादवामाता) हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां से भादवामाता मंदिर दर्शन एवं पूजा अर्चना कर भादवामाता कॉरिडोर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे 10 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन मुख्यमंत्री 30 करोड़ की लागत वाले महामाया भादवामाता कॉरिडोर के प्रथम चरण में 10 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही नीमच रेलवे स्टेशन बघाना मार्ग पर 33.06 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज तथा 26.64 करोड़ की लागत से हिगोरिया फाटफ पर बनने वाले ओवरब्रिज सहित 32 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन ओर लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री जावद विधानसभा क्षेत्र के सरवानिया महाराज में रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे। बायो टेक्निकल पार्क का भूमि पूजन और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे आयोजन को लेकर भादवा माता में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही सभा को सुनने के लिए विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता भी सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं।
0 Comments