जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत नापाखेडा मे सचिव ईश्वरलाल गवरी के निलंबन को।लेकर बुधवार को सचिव संघ ने जनपद पंचायत मल्हारगढ सीईओ को ज्ञापन देकर बिना जाच किए ही निलम्बित किए गये सचिव को बहाल करने की मांग की अगर 3 दिन मे सचिव बहाल नही हुआ तो मल्हारगढ तहसील के सभी सचिव हडताल करेगे ग्राप पंचायत नापाखेडा के सचिव ईशवर लाल गवरी ने बताया की मै वहां सुचारू रूप से पंचायत का कार्य कर रहा था। पंचायत भवन पर मैं अपना पंचायत संबंधी कार्य कर रहा था, वहां के पंच जुझारसिंह डांगी द्वारा बताया गया कि बाउण्ड्री परिसर में भैंसें चर रही है और पंचायत परिवार में पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा रही है। जो मनरेगा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपड़ किये गये थे जो शासकीय संम्पत्ति है। मैं कार्यालय से बाहर आकर परिसर में भैसे चरा रही शारदाबाई व पति लालसिंह वागरी निवासी नापाखेड़ा द्वारा पौधौ को भैसों से नुकसान करवा रहा था । और इसी परिसर में लालसिंह शराब भी पी रहा था तो मैने इन दोनो को मना किया तो इनकी पत्नी शारदाबाई रोजगार सहायक पवन शर्मा के शह पर षठयंत्र पूर्वक बुलाकर मेरे साथ गाली गलोच व मार-पीट की गई । और शारदा बाई एवं लालसिंह द्वारा लट्ठ और लकड़ी से मुझे मारने दौड़े व मैने लकड़ी से बीच बचाव किया तो शारदाबाई ने चप्पल से मेरे साथ मार-पीट की गई और धमकी दी कि पूर्व में भी सचिव विष्णु माली के साथ हमने मार कर भगा दिया है, तब भी पुलिस और प्रशासन हमारा कुछ नहीं कर सका और तुझे यहां पंचायत में आने की जरूरत नहीं यहां पर आया और पंचायत कार्यालय में बैठा तो मैं बलात्कार का मुकदमा में तुझे फंसवा दूगी और तुझे जेल में सड़वा दूंगी । तुझे यहां आने की जरूतरत नहीं पवन शर्मा के अनुसार ही पंचायत के कार्य होगें और पंचायत शर्मा की बात नहीं मानी तो रोज इसी प्रकार से मैं तुझे परेशान करूंगी शारदाबाई व लालसिंह द्वारा पंचायत कार्यलय में आकर टेबल पर रखे गये दस्तावेज फेंक दिये और पवन शर्मा वहां पर मौजूद था उसने उस महिला को और लडाई के लिये उकसाया गया। इस प्रकार से पवन शर्मा एवं शारदाबाई लालसिंह के षपठयंत्र रचकर मुझे झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये आवेदन नारायणगढ़ थाने में दिया एवं झूठी शिकायत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को की गई है। इस झूठी शिकायत पर ईश्वरलाल गौवरी के निलम्बन निराधार है. ईश्वरलाल गौवरी को तुरन्त निलम्बन से बहाल किया जावे 2. शारदाई व लालसिह बागरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की कार्यवाही की जावें 3. तीन दिवस में ईश्वरलाल गौवरी को बहाल नहीं किया जाता है तो जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के समस्त पंचायत सचिव अपना कलम कार्यालय अनिश्ति कालिन बंद करेगें जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी 4. जब तक ईश्वरलाल गौवरी का निलम्बन समाप्त नहीं होगा तब तक नापाखेड़ा के ग्राम पंचायत के सचिव का चार्ज कोई भी सचिव नहीं लेगा ।
0 Comments