सिंगोली:-गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण महाराज की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। सिंगोली से 2 कि. मी. दुर तुरकिया देवनारायण मंदिर से पुजा अर्चना कर देव दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो सिंगोली नगर में नया बस स्टेण्ड,तिलस्वा चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड,विवेकानंद बाजार, कबुतर खाना होते हुए गुर्जर समाज चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची मंदिर पर महाआरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।श्रीदेवनारायण जयंती समारोह के अवसर पर शोभायात्रा और चल समारोह में 24 बगड़ावत रूपी भक्त अश्व पर सवार होकर धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे, तो बड़ी संख्या में महिला पुरुष चल समारोह दौरान एक घण्टा हुई बरसात में भी आस्था के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान डीजे की धुन और भगवान देवनारायण के भजनों पर समाज के लोग जमकर नाचे।शोभायात्रा में भक्तगण आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे शोभायात्रा का शहर में जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुराना बस स्टैंड पर पुरण अहीर मित्र मण्डल ने फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया सभी भक्तों को बधाई शुभकामनाएं दी । इसके बाद पुनः शोभायात्रा तुरकिया देवनारायण मंदिर पहुंची जहाँ देव नारायण की पुजा अर्चना कर महा प्रसाद वितरण पश्चात सामुहिक स्नेहभोज रखा गया देव नारायण जयन्ती को लेकर महिला पुरूष और बच्चों में सुबह से शाम तक उत्साह देखा गया। वही पुलिस प्रशासन भी चल सामारोह में सुरक्षा व्यवस्था के तहद पुरा मुस्तैद रहा
0 Comments