Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS: कुकड़ेश्वर का युवक, और मल्हारगढ़ में किराएं का मकान, जब पत्नी लौटी घर, तो फंदे पर लटका मिला दिलीप, फिर पुलिस भी पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू

BIG NEWS: कुकड़ेश्वर का युवक, और मल्हारगढ़ में किराएं का मकान, जब पत्नी लौटी घर, तो फंदे पर लटका मिला दिलीप, फिर पुलिस भी पहुंची मौके पर, अब जांच शुरूमनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव नलवा ढाणी निवासी निवासी दिलीप कुमार भांभी (35) कुछ समय से मल्हारगढ़ तहसील में किराए के मकान लेकर रह रहा था। बीते शुक्रवार की शाम जब उसकी पत्नी नौकरी से लौटी, तो पति दिलीप भांभी फांसी के फंदे पर लटका मिला सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस मोके पर पहुंची व पंचनामा तैयार कर शव को मल्हारगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। फिर सुबह 11 बजे करीब परिजन शव को लेकर ग्राम नलवा ढाणी पहुंचे। परिजनों के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments