Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS: बरूजना गांव से युवती लापता, तो परिजनों ने किया थाने का घेराव, फिर पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, इस बात पर बनी सहमति, अब अगले 24 घंटों में खाकी उठाएगी ये बड़ा कदम

पिपलिामंडी। नायायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरूजना में शुक्रवार सुबह पाटीदार समाज की एक युवती लापता हो गई थी, जिसे लेकर शनिवार को सैकड़ों समाजजन थाने पहुंचे, और घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रघु कैसरी, मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार, पिपलियामंडी थाने से नीरज सारवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इस दौरान परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि, बालिका को लापता हुए 24 घंटे बीत गए, लेकिन पुलिस अब तक बालिका की तलाश पुरी करने में नाकाम है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अगले 24 घंटों में लापता युवती को खौज निकालने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों और समाजजनों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। हालांकि बातचीत के दौरान परिजनों का कहना है कि, रविवार शाम तक यदि पुलिस बालिका की तलाश पुरी नहीं कर पाती है, तो फिर से परिजन के साथ समाजजन धरने पर बैठेंगे।

Post a Comment

0 Comments