Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस थाना नारायणगढ़ की कार्यवाही, NDPS ACT मे विगत 06 वर्षो से फरार आरोपी दिलीप सिंह निवासी सगराना जिला नीमच का पुलिस गिरफ्त में पिछले 06 वर्षो से अलग-अलग स्थानों पर काट रहा था फरारी

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपीयों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपेक्ष्य में आज दिनांक को मुखबिर द्वारा इनामी फरार आरोपी दिलीप सिंह पिता भंवर सिंह सौ. राजपुत उम्र 31 साल निवासी सगराना थाना नीमच केन्ट जिला नीमच 31 सा के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री रघु केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी बदमाश दिलीप सिंह पिता भंवर सिंह सौ. राजपुत उम्र 31 साल निवासी सगराना थाना नीमच सीटी जिला नीमच को हिरासत में लिया गया। जो वर्ष 2017 से NDPS ACT मे लगातार फरार होकर फरारी मे चालान प्रस्तुत किया गया था।
गिर. आरोपी- 1 दिलीप सिंह पिता भंवर सिंह सौ. राजपुत उम्र 31 साल निवासी सगराना थाना नीमच सीटी जिला नीमच पुलिस टीम :-उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं प्र. आर. 219 पुष्पेन्द्र सिंह, आर.35 शिवलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments