Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

जिला मंदसौर मे संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर  द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं  श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस  थाना दलौदा द्वारा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित 06 अलग अलग खेतो पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर  से आईल चोरी की घटना 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका घटना मे प्रयुक्त  पीकप वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना   का संक्षिप्त विवरण--
प्रथम घटना----दिनाक02.08.23 फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 31.07.23 को प्रात करीब 11.00 बजे गांव के विजय जैन ने बताया कि अमृतराम पिता भेरा जी भील के खेत पर जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर 100 केवी का लगा है  जिसमे करीब 190 लीटर आईल आता है  दिनाक 30/07/2023  एंव दिनाक31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द वारा पंचनामा तैयार किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट थाना दलौदा पर अपराधक्रमांकं 346/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया द्वितीय घटना –दिनांक 02.08.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनाक 31/07/2023 को प्रात करीब 11.00 बजे गांव के मनोहर राठौर ने बताया कि कारूलाल खेमराज का खेत ग्राम धुंधडका के खेत पर जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर 100 केवी का लगा है जिसमे करीब 190 लीटर आईल आता है  दिनाक 30/07/2023  एंव दिनाक31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द वारा पंचनामा तैयार किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 347/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तीसरी घटना— दिनांक 02.08.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनाक 31/07/2023 को प्रात करीब 11.00 बजे गोविंद ने बताया कि मेरे खेत पर जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर 25 केवी का लगा है जिसमे करीब 90 लीटर आईल आता है  दिनाक 30/07/2023  एंव दिनाक 31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द्वारा पंचनामा तैयार किया गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 348/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया चौथी घटना--- दिनांक 02.08.23  को फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनाक 31/07/2023 को प्रात करीब 11.00 बजे लवकुश पाटीदार ने बताया कि मथुरालाल पिता लक्ष्मण सुथार  के खेत पर  जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर  63 केवी का लगा है जिसमे करीब  100 लीटर आईल आता है  दिनाक 30/07/2023  एंव दिनाक 31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 349/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पांचवी घटना----दिनांक 02.08.23  को फरियादी ने रिपोर्ट किया कीदिनाक 31/07/2023 को प्रात करीब 11.00 बजे सीताराम ने बताया कि मेरे खेत पर  जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर  25 केवी का लगा है जिसमे करीब  90 लीटर आईल आता है  दिनाक 30/07/2023  एंव दिनाक 31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 350/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
छठी घटना ----दिनांक 02.08.23  को फरियादी ने रिपोर्ट किया कीदिनाक 31/07/2023 को प्रात करीब 11.00 बजे बलदेव माली ने बताया कि नंदराम पिता अखीराम पाटीदार के खेत पर  जो सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर  100 केवी का लगा है जिसमे करीब  190 लीटर आईल आता है दिनाक 30/07/2023 एंव दिनाक 31/07/2023 की दरमियानी रात्रि मे मैने एक पीकअप वाहन को देखा था जिसका नंबर MP 37 GA 2832 थे उक्त नंबर की गाडी मे चोर आये थे जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चुराकर ले गये है मेरे द्वारा मौके पर ट्रांसफार्मर को  देखा गया जो मौके पर कुछ आईल ढुला हुआ है और कुछ आईल रेडियेटर मे भरा है जो मौके पर मेरे द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 351/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटीत अपराधो मे अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया । उक्त मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो का पालन करते हुए आज दिनांक 04.08.23 को सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबिर सुचना मिली की कोई बाहर का व्यक्ति सरसोद मगरे के आसपास पीकप लेकर घुम रहा है शंका है की विगत दिनो मे क्षैत्र मे हुई ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की घटना उक्त व्यक्ति द्वारा ही की गई है। टीम द्वारा  मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए । उक्त पीकप को सरसोद फाटक के पास रोका ओर उक्त पीकप के ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम कृष्णा पिता प्रकाश निनामा जाति भील उम्र 22  साल निवासी ग्राम भिडावद नम्बर 03 थाना बडनगर उज्जैन का होना बताया । उक्त व्यक्ति से पुछताछ करते उक्त द्वारा बताया गया की दिनांक 31.07.23 को रात्रि मे मैने व मेरे साथी शंकरलाल पिता भेरु निनामा निवासी ग्राम आमलीपाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम ने इस क्षैत्र मे 06 विद्युत ट्रांसफार्मर  से आईल चोरी किया था  चोरी किये गये  आईल की 15 केने  सरसौद मगरे पर छुपाकर छुपाकर चले गये थे। वही केने लेने के लिये आज आया  था । आरोपी कि निशादेही से सरसौद मगरे से चोरी गये छः ट्रांसफार्मर से कुल 850 लीटर  आईल की 15 केने  विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार आरोपी –(1) कृष्णा पिता प्रकाश निनामा जाति भील उम्र 22  साल निवासी भिडावद नम्बर 03 थाना बडनगर उज्जैन  फरार  आरोपी -(1) शंकरलाल पिता भेरु निनामा निवासी ग्राम आमलीपाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम जप्त शुदा मश्रुम  ( 1) ट्रांसफार्मर के आईल से भरी 15 केने जिनमे कुल भरा आईल 850 लीटर  किमती 170000/- रुपये (2)घटना मे प्रयक्त पीकप वाहन MP 37 GA 2832 किमती 300000/-रुपये सराहनिय कार्यःथाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि नरेंद्र मकवाना,सउनि संतोष मुनिया, सउनि प्रमोद सिंह तोमर,प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह , प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान , 301 रशीद पठान,प्रआर 67 उमंग शर्मा,  प्रआर  179 नवनीत उपाध्याय, प्रआर 295 राकेश शर्मा , आर 385 अनिल आर्य का योगदान सराहनिय रहा।

Post a Comment

0 Comments