Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मोटर साईकल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपीयों को बुढा चौकी थाना नारायणगढ टीम ने पकड़ा व चोरी गई तीन मोटर साईकल को बरामद किया

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे श्रीमान अतिरक्त पुलिस अधीक्षक महेदय श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री रघु केशरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व उनि सत्येन्द्र सिंह व्दारा मोटर साईकल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ा व चौरी गई तीन मोटर साईकल को बरामद किया घटना का संक्षिप्त विवरण  मुखबीर सुचना तंत्र कि मदद से मोटर साईकल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों बादपुर रोड तिराहा, बुढा से पकडा तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी गई तीन मोटर साईकलो को जप्त किया गया । आरोपीगणो सुनसान जगहो पर रेकी कर टीम के साथ मिलकर मोटर साईकल चोरी कि घटना को अंजाम देते थे । आरोपी 1.हुसैन उर्फ नन्डा पिता नन्ना झुपडी जाती मुसलमान निवासी – महबुब नगर, मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर से एक स्पेलण्डर प्रो मोटर साईकल 2.आरोपी अब्बास पिता फतेह मोहम्मद उर्फ सल्लामउद्दीन मलका जाती मुसलमान निवासी कवाबदेरा, मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर से एक सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकल 3.आरोपी मुख्तयार उर्फ डिल्लु पिता ताज गुल्ला जाती मुसलमान निवासी मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर से एक सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकल को जप्त किया गया । अन्य फरार आरोपी शाहरुख पिता फारुख जाती मुसलमान निवासी मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर जिला मंदसौर कि तलाश जारी है नाम आरोपी- 1.हुसैन उर्फ नन्डा पिता नन्ना झुपडी जाती मुसलमान  निवासी – महबुब नगर, मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर  2. अब्बास पिता फतेह मोहम्मद उर्फ सल्लामउद्दीन मलका जाती मुसलमान निवासी  कवाबदेरा , मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर    3.शहरुख पिता फारुख जाती मुसलमान निवासी मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर जिला मंदसौर  4.मुख्तयार उर्फ डिल्लु पिता ताज गुल्ला जाती मुसलमान नि. मुल्तानपुरा थाना वाई.डी.नगर मंदसौर  जप्तशुदा मोटर साईकल विवरणः-
क्रं. वाहन क्रं. मॉडल इंजन नम्बर चैचिस नम्बर अपराध क्र व थाना 
1. MP43DN2500 स्पेलण्डर प्रो HA10ELCHH12712 MBLHA10ASCHH11902 345/23 थाना जावरा सिटी, रतलाम 2 MP14MU1050 सुपर स्पेलण्डर JA05ECG9H44803 MBLJA05EMG9H12839 305/20 थाना पिपल्यामण्डी मन्दसौर 3 MP43DX9588 सुपर स्पेलण्डर JA05EGH9F18155, MBLJAR034H9F08756 521/21 थाना आई ए जावरा , रतलाम जप्त मश्रुका कुल किमती – 1,50,000/- रुपये सरायहनीय कार्य  उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़, उनि सतेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बूढ़ा का. प्र. आर. 401 विशाल यादव , का.प्र.आर. 52 दिपक बैरागी , आर 829 नरेन्द्र बुनकर , 222 कन्हैयालाल गुर्जर , आर 936 दिनेश चौहान, आर 533 राहुल परमार ग्राम रक्षा समिती (NRS) सदस्य रोहित मालवीय, लखन हाड़ा , अश्फाक खां  की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments