पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में फरार एवं स्थायी वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनकी धरपकड करने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं तकनीकी शाखा को निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में तकनीकी शाखा प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में तकनीकी शाखा टीम को थाना कोतवाली के एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 5000 रू के फरार ईनामी उद्घोषित बदमाश विकास माली पिता हरीशंकर माली नि0 तालखेडा थाना जीरन जिला नीमच को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है घटना का विवरण:- थाना कोतवाली पर दिनांक 24.07.22 को मुख्बीर सूचना के आधार पर नाका नंबर 10 महू-नीमच रोड मंदसौर पर एक बिना नंबर की हीरो एक्सट्रीम मो0सा0 पर आरोपी के कब्जे से 60 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जप्त किया गया था एवं थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 458/22 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उक्त अपराध में आरोपी विकास माली पिता हरीशंकर माली नि0 तालखेडा थाना जीरन जिला नीमच घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी पतारसी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे एवं पुलिस अधीच्क्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी पर 5000 रू के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी, किंतु आरोपी आज दिनांक तक फरार चल रहा था जिसे मंदसौर पुलिस की तकनीकी टीम के द्वारा गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है गिरफ्तार आरोपीः-1- विकास माली पिता हरीशंकर माली नि0 तालखेडा थाना जीरन जिला नीमच पुलिस टीमः- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया (प्रभारी तकनीकी शाखा मंदसौर) एवं टीम उनि रितेश नागर, प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी (सायबर सेल ) प्रधान आरक्षक मुजफ्ररउदृीन, सउनि अ आशीष शर्मा, आरक्षक मनीष बघेल, चालक प्रदीप सिंह सिसोदिया आरक्षक 430 धर्मेन्द्र सिंह (थाना जीरन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments