नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलचंद परस्ते के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सिटी पुलिस टीम द्वारा 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया नीमच सिटी उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिस पर वाहन चेकिंग के दौरान मनासा नीमच रोड पर भादवा माता की तरफ से रतलाम की ओर जा रही होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 ईऐ 4789 के चालक अजय सिंह है पिता विजय सिंह भाटी उम्र 24 साल निवासी थावरिया बाजार रामदेव की घाटी रतलाम एवं उसके साथी दीपेंद्र पिता चमन मारू उम्र 22 साल निवासी 21 दो मुखी बावड़ी रतलाम के द्वारा दोनों के बीच में छुपा कर ले जा रही अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते हुए पकड़ा जप्त सामग्री 450 ग्राम अफीम कीमत 50000 एवं होंडा शाइन मोटरसाइकिल जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम की भूमिका रही हैं।
0 Comments