रतलाम। ताल-आलोट रोड पर पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए तेजी से भगाकर ले जा रहे तस्करों की कार पलट गई, इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके से पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और तलाशी लेने पर कार में अफीम व डोडाचूरा मिला। पूछताछ के बाद उन्हें अफीम व डोडाचूरा देने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों से पूछताछ की जा रही है।रविवार शाम आलोट पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार में मादक पदार्थ लेकर ताल-आलोट मार्ग स्थित दुधिया फंटे से होकर जाने वाले है। सूचना पर आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर दल के साथ फंटे पर पहुंचे और नाकाबंदी की, कुछ देर बाद कार आती दिखाई दी। उसे रोकते उसके पहले ही कार तस्कर पुलिस को देखकर कार तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कार कुछ दूर जाकर पलट गई, इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार आरोपित 40 वर्षीय गोपालसिंह पुत्र रामसिंह निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर थाना हिरा नगर (इंदौर) व 35 वर्षीय किशोर पाटीदार पुत्र भरतराम पाटीदार निवासी ग्राम पिपलिया सिसोदिया (आलोट) भागते उसके पहले ही दल ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में 550 ग्राम अफीम और प्लास्टिक के चार कट्टों में रखा 60 किलो डोडाचूरा पाया गया।पिपलिया सिसौदिया से खरीदकर ले जा रहे थे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित गोपाल व किशोर ने बताया कि वे ग्राम पिपलिया सिसौदिया निवासी आरोपित दशरथ पाटीदार पुत्र बगदीराम पाटीदार (35) व हरीश उर्फ हरिवल्लभ पाटीदार पुत्र सत्यनारायण पाटीदार (27) दोनों निवासी पिपलिया सिसौदिया से अफीम व डोडाचूरा खरीदकर ले जा रहे थे। उसके बाद दबिश देकर आरोपित दशरथ पाटीदार व हरीश पाटीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को पकड़ने गए दल में एसआइ जोरावर सिंह व कुलदीप डाबी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
0 Comments