पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के आपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा उनि. धर्मेश यादव इंचार्ज थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 10.01.23 को सूचनाकर्ता हरीश पिता कारुलाल मेघवाल उम्र 19 साल नि. बही पार्शवनाथ थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर द्वारा पी.जी. कालेज मंदसौर से अपनी नाबालिग बहन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 0013/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया बाद थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा / अपहर्ता नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो पर तलाश की गयी लेकिन कोई सफलता नही मिली । दिनांक 26.08.23 को थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव व प्रआर. 494 दिनेश धाकड को दौराने बीट भ्रमण के श्रीकोल्ड चौराहे पर गुमशुदा से मिलती जुलती शक्ल की एक लडकी खडी मिले जिससे पुछताछ की गयी जो अपराध क्रमांक 13/23 धारा 363 भादवि मे गुमशुदा/ अपहर्ता नाबालिग बालिका का होना पाया गया जिसे थाने पर लाकर दस्तयाब किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की गयी सराहनिय कार्य थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव, सउनि. राधेश्याम प्रजापति, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 351 विरेन्द्र पुरोहित, प्रआर. 91 संजय सिंह, प्रआर. 73 पुष्पेन्द्र सिंह ( न.पु.अ. कार्यालय मंदसौर), म.प्रआर. 16 लता( न.पु.अ. कार्यालय मंदसौर आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 442 नरेन्द्र जोशी, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, , आर. 501 रामसिंह( न.पु.अ. कार्यालय मंदसौर), आर. 324 विनय, आर. चालक विजय तनान, मआर. 585 खुशबु कुंवर, मआर. 445 इन्द्रा रेगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments