Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता! 09 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारन्टी को तामिल करने में सफलता

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानों को अधिक से अधिक स्थायी वारन्ट तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर चलाये गये स्थायी वारन्टीयों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ प्रभारी श्री गोतम सोलंकी एवं सुश्री निकिता सिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक आर.सी. दाँगी के कुशल नेतृत्व मे उनि रुपसिंह बैस व पुलिस टीम को मिली सफलता दिनांक 26.08.2023 को उनि रुपसिंह बैस व पुलिस टीम वारन्टीयो की तलाश मे रवाना होकर दौराने तलाश के मुखबिर सुचना पर माननीय जे एम एफ सौ महोदय न्यायालय सीतामऊ जिला मन्दसौर के प्रकरण क्रमांक 1316/14 एवं थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 754/14 धारा 323,294,506,34 भादवि मे 09 वर्ष से फरार स्थायी वारन्टी बंशीलाल पिता उदा जी बलाई उम्र 30 साल निवासी खण्डेरिया काचर को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार स्थायी वारन्टी:- बंशीलाल पिता उदा जी बलाई उम्र 30 साल निवासी खण्डेरिया काचर सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर. सी. दाँगी थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि रुपसिंह बैस, सउनि रुपसिंह झाला, आर 17 नरेन्द्रसिंह, आर. 310 विक्रमसिंह, सैनिक 1003 नरेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments