नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसोदिया एक बाद एक धमका कर रहे है। अब योगेंद्रसिंह सिसोदिया के नेतृ़त्व पुलिस ने 04 किलो अफीम पकड़ने में सफलता अर्जित की है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है सिटी पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 04 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ऐसे पकड़ाए तस्कर 26 अगस्त को उपनिरीक्षक गजेंद्रसिंह चौहान को मुखबीर से सूचना मिली थी। जिसके बाद मनासा नाका पर नाकाबंदी लगाई गई। इस दौरान मनासा की ओर से नीमच आ रही बिना नंबर का एक्टिवा स्कूटर आता दिखा। स्कूटर चालक मनोज पिता परमानंद गवारिया उम्र 24 साल तथा राजू पिता हेमराज राठौर 40 साल दोनों निवासी शांती नगर मनासा। दोनों के बीच स्कूटर के पर काले रंग का बैग मिला। जिसकी तलाशी ली तो उसमें से अफीम निकली। जिसका वजन 04 किलो है।
0 Comments