Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना गांधीसागर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतगर्त कार्यवाही करते हुये युवा पीढी को नशे के अंधरे में धकेलने वाले अंतररार्जीय तस्करों के नेटवर्क को किया ध्वस्त करते हुए 01 आरोपी तस्कर चढा पुलिस के हत्थे। 

पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को नशे का व्यापार करने वाले तस्करो के नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने हेतु समय–समय पर निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए S.D.O.P. महोदय गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी गांधीसागर उनि गौरव लाड के कुशल निर्देशन में सउनि दौलत सिंह पंवार व टीम को कस्बा गांधीसागर में सतर्कता व सजगता से रात्रि कस्बा गश्त करने के दौरान मिली बडी सफलता आरोपी तस्कर को डोडाचूरा खरीदने से पूर्व ही किया गिरफ्तार। दिनांक 22.08.23 को सउनि दौलतसिंह पंवार हमराह आर0 708 जतिन दीक्षित के मय शासकीय वाहन के रात्रि कस्बा गश्त हेतु रवाना हुए, जो सउनि दौलतसिंह पंवार द्वारा सतर्कता व सजगता से गश्त करते हुए संदिग्ध दिख रही बोलेरो पीकअप वाहन को रोककर चेक किया तो पीकअप केबिन के ड्रायवर की पास वाली सीट के नीचे प्लास्टिक का एक पीले रंग का कट्टा मिला जिसको चेक करते उसमें काले रंग के 09 खाली प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले, बाद ड्रायवर वाली सीट के नीचे तलाशी लेते उसमें नीले रंग पिट्टु बैग मिला जिसको खोलकर चेक करते उसमें 100-100 रूपये के नोटों की 13 गड्डीयां मिली जो सभी गड्डीयों को गिना तो सभी गड्डीयों में सौ-सौ रूपये के 100 नोट होना पाये गये इस प्रकार कुल 1,30,000/-रूपये होना पाये, जिनके संबंध में संदेही सूरज पिता बालूसिंह राठौर सौ0राज0 उम्र 21 साल नि0 कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड (राज0) से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा कभी कुछ कभी कहने लगा जो इतने अधिक रूपये होने से तथा उक्त 09 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टे जिला मंदसौर में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की पैकिंग में प्रयुक्त होने की शौहरत होने से गाडी की अच्छे से तलाशी लेते ड्रायवर वाली सीट के पीछे चेक करते उसमें लाल रंग की प्लास्टिक की थैली मिली जिसको खोलकर चेक करते उसके डोडाचूरा भरा हुआ होना पाया गया। जिसके संबंध में आरोपी सूरजसिंह से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया कि उसके गांव के पास शिवराजसिंह नि0 सेमलियावक्ता पगारिया जिला झालावाड (राज0) ने उसे डोडाचूरा का सेंपल व 1,30,000/- रूपये देकर ईश्वरसिंह नि0 बर्डीया गुर्जर तह0 शामगढ के पास 01 क्विंटल डोडाचूरा खरीदने के मय बोलेरो पीकअप गाडी के भेजा था। जिस पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना गांधीसागर पर अपराध क्रमांक 75/23 धारा 8/15,30 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है नाम आरोपीगणः- 1. सूरज पिता बालूसिंह राठौर उम्र 21 साल नि0 कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड (राज0) 2. ईश्वरसिंह नि0 बर्डीया गुर्जर तह0 शामगढ जिला मंदसौर 3. शिवराजसिंह नि0 सेमलियावक्ता पगारिया जिला झालावाड (राज0)जप्तशुदा मश्रुकाः- 500 ग्राम डोडाचूरा, नगदी 1,30,000/- रूपये, 09 काले रंग के खाली प्लासिक्टक के कट्टे तथा बोलेरो पीकअप क्रमांक RJ 20 GA 5333          किमती 8,00,000/- रूपये सराहनीय कार्यः-   उक्त कार्यवाही में उनि गौरव लाड थाना प्रभारी गांधीसागर, सउनि दौलतसिंह पंवार, प्रआर0 211 बहादुरसिंह, प्रआर0 328 नरेन्द्र चौधरी, आर.708 जतिन दीक्षित, आर0 667 तरूण मांढरे, आर0 561 विकास बौरासी व आर0 819 राजेश सांवलिया, आर0 847 अनिल गुर्जर, आर0 918 राहुल गरासिया व आर0चा0 798 गिरिराज दांगी का सराहनीय योगदान रहा।
 
 

Post a Comment

0 Comments