उज्जैन। महाकाल मंदिर में अवंतिका द्वार की आज से शुरुआत हुई है जहां से उज्जैन के नागरिकों को आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश दिया जा रहा है चेकिंग पर तैनात कर्मचारियों से पूछा कि महापौर ने कहा था कि आधार कार्ड को स्कैन कर रजिस्टर्ड किया जाएगा स्कैन क्यों नहीं कर रहे हो,तो बोले कि अभी ऐसी व्यवस्था आज हमारे पास नहीं है आगामी दिनों में मंदिर की ओर से सुविधा मिलने पर डाटा भी रजिस्टर्ड करेंगे सावन के दौरान उज्जैन के नागरिकों के लिए अवंतिका द्वार की शुरुआत से नागरिक खुश नजर आए यह द्वार प्रशासक कार्यालय के सामने एक नंबर गेट पर है जहां से प्रोटोकॉल एवं वीआईपी टिकट वालों को भी एंट्री दी जा रही है अभी तक प्रोटोकॉल व्यवस्था में आने वाले के अंतर्गत उज्जैन के कुछ पहुंच वाले नागरिक भी जैसे तैसे जुगत बैठा कर दर्शन लाभ ले लेते थे परंतु आम नागरिक परेशान थे उन्हें सावन में बाहर की भारी भीड़ के साथ जनरल दर्शन में घंटों लग जाते थे ऐसे में शिखर दर्शन कर ही पुण्य लाभ कमाते थे अब उन्हें भी निशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था मिली है जिससे काफी उत्साहित नजर आए वही सामान्य दर्शनार्थियों से आज मंगलवार दोपहर में जब हमने पूछा कि कितने समय में दर्शन हो रहे हैं तो उन्होंने बताया 15 से 20 मिनट में यह सुन काफी सुकून मिला मंदिर से जुड़े जिम्मेदार ध्यान दें दूसरी और श्रद्धालु बड़े-बड़े बैग लेकर भी मंदिर के अंदर तक दर्शन करने पहुंच गए शायद लाॅकर व्यवस्था की जानकारी इन्हें नहीं थी या कुछ और बात रही हो उधर गर्भ ग्रह से निर्गम द्वार की ओर जाने वाले मार्ग पर जो मखमली हरि मेट बिछाई है,,वह बारिश में गिले पांव से चलकर गीली हो गई है जो भयंकर बदबू मार रही है दर्शन कर श्रद्धालुओं को ऐसी बदबूदार व्यवस्था से होकर भी गुजरना पड़ रहा है जिम्मेदारों को चाहिए कि इस ग्रीन मेट पर ड्रायर लगाकर सुखाया जाए ताकि निर्गम द्वार रैंप बदबू मुक्त हो सके वही मंदिर प्रांगण में पानी निकासी केलिए जो मार्ग बना है वह चौक हो गया है क्योंकि पुराना मंदिर परिसर और नए निर्माण में पाइपलाइन हल्की ऊपर नीचे है जिससे लेवल नहीं मिल पा रहा
0 Comments