देवास जिले के नेमावर थाना प्रभारी ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से हो गई मौत आपको बता दें कि 16 जुलाई को करीबन 2 बजे के लगभग थाना नेमावर में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले उम्र लगभग 40 वर्ष की थाना नेमावर अंतर्गत जामनेर नदी में किसी का शव को निकालने के दौरान बह गए हैं जिसमें मौके पर पुलिस टीम ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला और हरदा उपचार के ले रेफर किया गया है, जिसमें थाना प्रभारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। हैं
0 Comments