मंदसौर पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति भानपुरा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी के कुशल निर्देशन में भेसोदामण्डी पुलिस को मिली सफलता घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 29.07.23 को सउनि बाबुलाल डामोर को मय फोर्स के मालीपुरा फन्न्टे पर मुखबीर सुचना पर पर घेराबंदी कर मालीपुरा कच्चे रास्ते तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ बेग टांगे पेदल आता दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पुछते अपना नाम हरपाल सिंह पिता जीतसिंह उम्र 56 साल निवासी बराडा जिला अम्बाला हरियाणा का होना बताया जो उक्त व्यक्ति के बेगो की तलाशी लेते बेग मे अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया जो आरोपी हरपाल सिँह के कब्जे से कुल 20 किलो ग्राम डोडाचुरा कीमती 40000 रुपये का जप्त कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी:- हरपाल सिंह पिता जीत सिंह उम्र 56 साल निवासी बराडा जिला अम्बाला हरियाणा जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 20 किलोग्राम कीमती 40000 रुपये सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति, उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रिय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी, कार्य उनी एच एस झाला, सउनि बाबुलाल डामोर सउनि देवीसिंह डामोर, का0 प्रआर 588 गंगाचरण , आर.851 करण गु्र्जर का सराहनीय योगदान रहा !
0 Comments