Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

फर्जी एनडीपीएस मामलों में किसी को नुकसान तो किसी को फायदा क्या मल्हारगढ़ विधानसभा में बन रहे हैं फर्जी एनडीपीएस एक्ट के मामले?

मल्हारगढ़ विधानसभा मैं थाना प्रभारीयो  की मिलीभगत से फर्जी एनडीपीएस मामलों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगते जा रहे हैं। गांव-गांव गूंज उठने लगी हैं ।मल्हारगढ़  विधानसभा में लग भग सभी थाना प्रभारियों के ऊपर फर्जी एनडीपीएस के आरोप लग रहे इस तरह के मामलों की वजह से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इधर कांग्रेस फर्जी एनडीपीएस के मामलों को लेकर गांव-गांव भाजपा शासित विधानसभा में अपने पैर पसार रही हैं। हर महीने फर्जी एनडीपीएस मामले में उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन आवेदन दिया जाता है। जिससे यह प्रतीत होता है ।कि कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है । प्रदेश के वित्त मंत्री और मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक जी को अपनी विधानसभा में ऐसे मामलों को लेकर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए व थाना प्रभारियों पर  तुरंत कार्रवाई के निर्देश देना चाहिए जिससे भाजपा शासित विधानसभा में भाजपा की छवि खराब होने से बचाया जा सके सुना है फर्जी एनडीपीएस के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा में बड़ा मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ सकती है।अब देखना यह होगा कि ऐसे मामलों में भाजपा व प्रदेश के वित्त मंत्री क्या कदम उठाते हैं। यह भी देखने वाली बात होगी कि काग्रेस*फर्जी एनडीपीएस मामलों में अपने पैर जमाने में कितना कामयाब हो पाती है

Post a Comment

0 Comments