Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : जिले का मनासा और दोपहर का वक्त, जैसे राहुल पहुंचा खेत पर तो अचानक हो गया ये बड़ा हादसा, सूचना मिलते ही दौड़े परिजन, जब देखा इस हाल में युवक को तो मच गई चीख पुकार, परिवार ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

मनासा। नगर में आज दोपहर में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। खेत पर करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा के कवि नगर के समीप करंट लगने से करीबन 20 वर्षिय युवक की मोके पर मौत हो गई। परिजनो ने बताया कि बिजली के 11 हजार केवी तार टूटने की सूचना बिजली विभाग को आज सुबह 10.30 बजे ही दे दी गई थी। बावजूद टूटे तार को नही जोड़ा गया और ना ही विद्युत आपूर्ति बंद की गई। दोपहर को राहुल पिता प्रभुलाल राठौर निवासी कुकड़ेश्वर खेत पर किसी कार्य से गया तभी करंट की चपेट में आने से युवक की मोके पर ही मौत हो गयी। वहीं परिजनों ने बताया दोपहर की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी बावजुद  4 घण्टे से भी अधिक हो गया कोई पुलिस अधिकारी, बिजली विभाग अधिकारी मौके पर नही पंहुचे। देर शाम 7 बजे शव को लेकर परिजन मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचे। फिलहाल शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया। जिसका सुबह पीएम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments