निम्बाहेड़ा 22 जुलाई, 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगरपालिका द्वारा शहरी जन सहभागिता योजनान्तर्गत 61.20 लाख रू की लागत से नवनिर्मित श्रीमती ओमवती शर्मा प्रार्थना सभा स्थल एवं डीएमएफटी मद से 2 कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ सरस दुग्ध डेयरी अध्यक्ष ब्रदीलाल जाट जगपुरा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, सीबीईओं नीतू गुप्ता एवं डाॅ. सुर्यप्रकाश व्यास मंचासीन अतिथि उपस्थित थे प्रारम्भ में मंत्री आंजना एवं अतिथियों के लोकार्पण समारोह स्थल पहुचने पर एसएमसी एवं विद्यालय परिवार द्वारा साफा उपन्ना व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंत्री आंजना ने माॅ सरस्वती के समक्ष द्विप प्रज्जवलित कर व पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की मंत्री आंजना ने छात्र और छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्रों और छात्राओं को जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए सपने अवश्य देखने चाहिए और अपनी मंजिल अवश्य निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र कों बड़ावा मिले इसके लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है जिसमें निम्बाहेड़ा छोटीसादडी क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों को राप्रावि से उप्रावि, राउप्रावि से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से राबाउमावि एवं रामावि से राउमावि में क्रमोन्नत करवाकर शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है। मंत्री आंजना ने शिक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए राज्य सरकार अग्रसर एवम् संकल्पित है इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला पेशनर समाज के वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, पार्षद एकता सोनी, बंशीलाल राईवाल, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, नितेश लोट, खेमराज मेघवाल राधाकिशन गवारिया, मुफिद खान, माणक साहु, मुकेश मेघवाल, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, अहमदनूर, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, व्यवसायी गोपाल नरेड़ी, नानालाल भूतड़ा, राजेन्द्र भूतड़ा, शान्तिलाल लाडना, शोभाराम जाट, हाजी बदरूद्दीन मंसूरी, बाबु खा मेव, हरिशचंद्र शर्मा, दुर्गेश भराडिया, प्रकाश पूरी गोस्वामी, चांदमल सोणावा, अतुल रावत, भोलाराम मारवाड़ी, राजेश बोढ़ाणा, मोहम्मद अली, विकास धाकड़, मोहम्मद फेसल खान, महावीर जैन, शोभाराम जाट, रामलाल आंजना, पेंशनर समाज के यशवंत कदम, माणकलाल बजाज, सलीम खान, नरेन्द्र शर्मा, जगदीशचंद्र सुथार, माणकलाल सोनी, तारा कुमावत, जानकीलाल जोशी, हाजी एजाज अहमद, हाजी कयुम खान, मुर्तजा अली, मनोहर माली, जहांगीर मंसूरी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय परिवार, अभिभावकगण, छात्राएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निम्बाहेड़ा शाखा पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा एवं आभार व्यक्त व्याख्याता शेलेन्द्र पुरोहित ने किया।
0 Comments