Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वंडर सीमेंट लि. के ‘वंडर वृक्ष रथ‘ का शुभारम्भ इस वर्ष 18 हजार पौधें लगवाने का लक्ष्य - नितिन जैन

निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लि. के ‘‘वंडर ईको-ग्रीन ईनिशिएटिव्स 2023’’ अभियान के तहत आज  कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जैन ने बताया की वर्ष 2023-24 में राजस्थान सरकार के वन विभाग द्वारा संचालित Tree Outside Forest in Rajasthan (TOFR) कार्यक्रम के दृष्टिगत वन क्षेत्र के बाहर वृक्षारोपण हेतु कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के समस्त गांवों तथा प्लांट परिसर में लगभग 18 हजार से अधिक पौधे लगाने एवं वितरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं इस वर्ष वंडर वृक्ष रथ द्वारा फलदार तथा छाया देने वाले औषधीय पौधे ज्यादा वितरित करते हुए आओं अपना फर्ज निभाये, पेड़ लगाकर फर्क दिखाये’  नारे के साथ लोगों को वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण हेतु भी प्रेरित किया जायेगा।वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना के आरम्भ से ही प्लाण्ट, माइन्स एवं काॅलोनी क्षेत्र तथा आस-पास के गाँवों में प्रति वर्ष वृक्षारोपण एवं संरक्षण किया जाता है, इसी श्रृंखला में ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ द्वारा ग्राम पंचायत कारुण्डा, फलवा, फाचर अहिरान, लसड़ावन एवं बड़ोली माधोसिंह के राजकीय विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं परिसरों, स्वास्थ्य भवनों तथा कंपनी द्वारा विकसित वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान धनोरा, बड़ोली माधोसिंह एवं लसड़ावन सहित गांवों के मुख्य मार्गों में पौधारोपण के साथ-साथ खेतों में फलदार पौधों की बाड़ी विकसीत करने हेतु आवेदित किसान भाईयों को पर्याप्त मात्रा में फलदार पौधे भी वितरीत किये जायेंगे।उल्लेखनीय है कि ‘‘वंडर ईको-ग्रीन ईनिशिएटिव्स 2023’’ के अन्तर्गत ‘‘वंडर वृक्षर रथ’’ द्वारा पौधों के वितरण के साथ ही कम्पनी की परियोजना क्षेत्र के गावों एवं निम्बाहेड़ा शहर के मुख्य मार्गों के दोनों ओर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण तथा वंडर सीमेंट सर्किल सहित शहर के राजकीय भवनों में स्थित सार्वजनिक उद्यानों का सौंदर्यीकरण करवा कर निरन्तर रख-रखाव भी किया जा रहा है। इस वर्ष निम्बाहेड़ा के उपखण्ड एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्यानों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य करवाया जा रहा है, जिससे वर्तमान में निम्बाहेड़ा शहर के मुख्य मार्गों एवं राजकीय परिसरों की शोभा बढ़ रही हे ओर यहां आने वाले आमजन को वृक्षों की छांव एवं नव निर्मित चबूतरों से राहत मिल रही हैं। ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments