Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच कलेक्टर द्वारा आयोजित मीटिंग में टीम जीवनदाता के सदस्य हुए शामिल हुई यह चर्चा

सिंगोली:- नीमच जिले के कलेक्टर माननीय श्री दिनेश जी जैन ने आज 19 जून को कलेक्टर कार्यालय पर मीटिंग रखी जिसमे मुख्य उद्देश्य नीमच जिले में रक्त की कभी भी कमी न हो व पूरे नीमच जिले में किस तरीके से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया जाए जिससे लोगो के मन की भ्रांति को मिटाया जाए कि रक्तदान से किसी भी तरीके से कमजोरी नही आती साथ ही नए रक्तवीरो को जोड़ना जिससे आगे भी रक्तदान इसी तरह जारी रहे श्री दिनेश जैन ने बताया की आगामी दिनों में नीमच जिले में एक बड़ा आयोजन किया जाए,जिसके पहले सभी संस्था के सदस्य ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करें व रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित कड़े जिससे इतना बड़ा आयोजन जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा जिसमे सभी संस्थाए पूरा सहयोग करे इस मीटिंग में टीम जीवनदाता के अलावा जिले की सभी संस्था के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments