निम्बाहेड़ा। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देश पर आगामी मानसून पूर्व तैयारियों के अंतर्गत जिले के विभिन्न जलाशयों एवं बांधों पर व्यवस्थाओं संबंधित उपखण्ड अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांची इसी क्रम में निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया के नेतृत्व में तहसीलदार गोपाल बंजारा, सहायक अभियंता जल संसाधन राधेश्याम जाट, कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन श्वेता शक्तावत एवं जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में बाड़ी बाँध पर गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पुनाडिया ने मौके पर बाँध के गेटों का संचालन करवा कर विकट परिस्थितियों में होने वाली स्थिति से निपटने और उसकी तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम पुनाडिया ने ग्राम पंचायत बाड़ी के सरपंच सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से गुडाखेड़ा क्षेत्र के डुब क्षेत्र व कमांड के गाँव के बारे में जानकारी ली।
0 Comments