Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अतिक्रमणकर्ता के अतिक्रमण पर शिवराज का चला बुलडोजर कायाकल्प सड़क निर्माण मैं आने वाले अतिक्रमण को प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंचकर हटाया

सिंगोली:- नगरीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रावतभाटा सड़क मार्ग तक प्रथम चरण में 50 लाख की लागत से बनने वाले सीमेंट कंक्रीट सड़क मार्ग चौड़ाई 20 फीट लंबाई 1508 फिट के निर्माणाधीन सड़क मार्ग मैं पढ़ने वाले मार्ग को लंबे समय से नगर के अतिक्रमणकर्ता भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद श्यामलाल धाकड़ ने अपनी गिरफ्त में ले रखा था बार-बार सूचना देने के बावजूद अतिक्रमणकर्ता अपना अतिक्रमण  हटाने को तैयार नहीं थे गुरुवार को राजस्व पुलिस एवं नगरीय निकाय प्रशासन ने जेसीबी और अन्य साधनों से मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण में आने वाले अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग से अतिक्रमण हटाया जिसका अतिक्रमणकर्ता भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद श्यामलाल धाकड़ ने विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी और लंबे समय से रास्ते की भूमि पर काबिज अतिक्रमणकर्ता से जमीन को मुक्त कराया कार्यवाही मैं शामिल निकाय के उपयंत्री अंकित माझी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रावतभाटा मार्ग को जोड़ने के लिए शासन द्वारा कायाकल्प योजना के तहत 50 लाख की लागत के सीसी सड़क निर्माण का कार्य परिषद द्वारा शुरू किया गया है सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधा  बन रहा था उसे आज राजस्व पुलिस और निकाय प्रशासन ने हटाया है उक्त मार्ग का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात सीधा मार्ग बनकर तैयार होगा जनता को नगर के तिलस्वा चौराहे से होकर नहीं जाना पड़ेगा और परेशानियों से भी निजात मिलेगी कार्यवाही के दौरान राजस्व अमले के तहसीलदार राजेश सोनी राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्माण परिषद अमले के मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाशचंद शर्मा कपिल राजावत उपयंत्री अंकित माझी बंसीलाल छपरीबंद पुलिस प्रशासन के देवीराम गुर्जर मनोज ओझा अर्जुन शर्मा प्रहलाद चौहान सहित पुलिसकर्मी नगरीय निकाय राजस्व के कर्मचारी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments