Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : नीमच का फोरलेन बायपास,जहा चलती कार में लगी आग,फिर सिटी के मुरली ने ऐसे बचाई अपनी जान,जिसने देखा रह गया हक्का बक्का

नीमच / आज दोपहर में जेतपुरा मालखेड़ा फंटे के बीच एक कार में अचानक ही आग लग गई,ये आग इतनी भयानक थी की थोड़ी ही देर में पूरी की पूरी कार जलकर खाक हो गई,मिली जानकारी के अनुसार नीमच सिटी निवासी मुरली मनोहर प्रजापति जब अपनी रेडी गो कार से जा रहे थे तभी कार में अज्ञात करने के चलते आग लग गई,जिसे देखते हुए कार चालक मुरली से गाड़ी से जल्दी से निकल कर अपनी जान बचा ली,जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को लगी तो मोके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही 100 डॉयल लेकर एएसआई संगीता चौहान और पायलेट ईश्वर खजुरिया भी पहुंच गए,

Post a Comment

0 Comments