Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : मंदसौर जिले का कयामपुर और कॉलेज के निकली युवति, जब एक साल बाद साहिल के साथ मिली इस हालात में तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम, थाने में खाकी के सामने दिया इस घटना को अंजाम

मंदसौर। जिले में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया और कहा कि वो आज से उनके लिए मर गई। ये सब थाने में पुलिस के सामने हुआ। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लड़की ने वर्ग विशेष के युवक से प्रेम विवाह किया है। परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई। बेटी का ये जवाब सुन पिता ने उससे मौके पर ही सारे रिश्ते तोड़ दिए और थाने में ही खाकी की मौजूदगी में जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। ये घटनाक्रम जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का बताया जा रहा है। रविवार को हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बताया जा रहा है यह युवती करीब एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था। थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है। उन्होंने नाहरगढ़ थाने के एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया है थाने में बोली मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी युवती ने थाने में अपने पति साहिल निवासी संजीत नाका, मंदसौर के साथ ही रहने की बात कही। उसने कहा- मैंने साहिल से प्रेम विवाह किया है। अब मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं। युवती के इस बयान से निराश होकर उसके पिता ने थाने में ही सफेद कपड़ा कफन के रूप में ओढ़ा दिया। उसे माला पहनाकर पिता ने कहा- आज के बाद बेटी हमारे लिए मर चुकी हैं। इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई

Post a Comment

0 Comments